हौसला
हौसला
न डगमगाएगे क़दम
तुम साया बन साथ निभाना
जीवन की तपती रेत में
तुम हाथ थाम लेना
दिल में नेक इरादे
तुम सफ़र में मुस्कुरा देना
ओझल सी इन रहो को
उम्मीद बन महका देना
न चाँद सितारों की ख़्वाहिश
तुम हाथ थामे रखना
मिलेगी एक दिन मंजिल
तुम हौसले को न डगमगाने देना
इरादे मजबूत
सफ़र को इतलाह कर देना
क़दमों में होंगी मंजिल
जमाने को ख़बर पहुँचा देना
ऋतुराज वसंत

खिल रहे फूल वादियों में झूमा मन,
वसंतऋतु का आगमन, झूम रहा सरसों का तन,
समीर भी मुस्कुरा उठी, महकी महकी गंध,
मोहब्बत के अंकुर फूटे, हुए धरा से मधुर संबंध,
दुल्हन सी सजीं धरा, मोहब्बत के राग गुनगुनाती,
प्रीत का दामन फैला रही, मुस्कुराहट फ़िज़ा में फैलती,
मोहब्बत का फ़रमान भरा, समीर संग सज़ा दिया,
मन में घुली मोहब्बत, मानव मन महका दिया|
- कविता सैनी
खिल रहे फूल वादियों में झूमा मन,
वसंतऋतु का आगमन, झूम रहा सरसों का तन,
समीर भी मुस्कुरा उठी, महकी महकी गंध,
मोहब्बत के अंकुर फूटे, हुए धरा से मधुर संबंध,
दुल्हन सी सजीं धरा, मोहब्बत के राग गुनगुनाती,
प्रीत का दामन फैला रही, मुस्कुराहट फ़िज़ा में फैलती,
मोहब्बत का फ़रमान भरा, समीर संग सज़ा दिया,
मन में घुली मोहब्बत, मानव मन महका दिया|
- कविता सैनी
Subscribe to:
Posts (Atom)
खुशियाँ
खुशियाँ आँखों ही आँखों में कुछ कहते जाना मौन रहे पर मुस्कुराते हुए आना दबे पाँव आना जीवन में मचलते हुए हंसतें जाना ...

-
साजन साजन मैं पुकारु ,साजन है प्रदेश देख ! सखी द्वार पर आयो न कोई संदेश काक कहे प्रीत संदेश,हिवड़ो करे पुकार मन बैरी बेचैन...
-
मधुर लय में बहता प्रीत के किस्से गुनगुनाता बरसी स्नेह की बदरी हुआ प्रीत में विभोर पल्ल्वित तन मन के तार प्रीत की हूक उठी ग...