हौसला
न डगमगाएगे क़दम
तुम साया बन साथ निभाना
जीवन की तपती रेत में
तुम हाथ थाम लेना
दिल में नेक इरादे
तुम सफ़र में मुस्कुरा देना
ओझल सी इन रहो को
उम्मीद बन महका देना
न चाँद सितारों की ख़्वाहिश
तुम हाथ थामे रखना
मिलेगी एक दिन मंजिल
तुम हौसले को न डगमगाने देना
इरादे मजबूत
सफ़र को इतलाह कर देना
क़दमों में होंगी मंजिल
जमाने को ख़बर पहुँचा देना
इरादे मजबूत
ReplyDeleteसफ़र को इतलाह कर देना
क़दमों में होंगी मंजिल
जमाने को ख़बर पहुँचा देना...बेहतरीन 👌
सादर