हौसला

   

   




          हौसला

न  डगमगाएगे  क़दम
तुम साया बन साथ निभाना
जीवन की तपती रेत में
तुम हाथ थाम लेना

दिल  में  नेक  इरादे
तुम  सफ़र में मुस्कुरा देना
ओझल सी इन रहो को
उम्मीद बन  महका  देना

न चाँद सितारों की ख़्वाहिश
 तुम  हाथ  थामे  रखना
मिलेगी एक दिन मंजिल
तुम हौसले को न डगमगाने देना

इरादे मजबूत
सफ़र को इतलाह कर देना
क़दमों में होंगी मंजिल
जमाने को ख़बर पहुँचा  देना

1 comment:

  1. इरादे मजबूत
    सफ़र को इतलाह कर देना
    क़दमों में होंगी मंजिल
    जमाने को ख़बर पहुँचा देना...बेहतरीन 👌
    सादर

    ReplyDelete

खुशियाँ

खुशियाँ आँखों ही आँखों में कुछ कहते जाना मौन  रहे  पर मुस्कुराते  हुए  आना दबे पाँव  आना  जीवन में  मचलते हुए  हंसतें जाना  ...